खोदावंदपुर/बेगूसराय। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार केवल बयानबाजी और जुमलेबाजी करती है. चुनाव के समय देश की जनता को सब्जबाग दिखाकर यह सत्ता में आयी, परंतु अब यह सरकार गरीबों, किसानों, मजदूरों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. यह बातें गुरुवार को खोदावंदपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार के समीप महागठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में बोलते हुए चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक राजवंशी महतो ने कही. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बन चुकी है. आम जनों के दुख दर्दो से इस सरकार को कोई लेना देना नहीं है.आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का मन जनता बना चुकी है. वहीं बिहार सरकार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री सह जदयू नेत्री कुमारी मंजू वर्मा ने केंद्र सरकार की नीतियों को हर मोर्चे पर विफल बताया. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार जनता से झूठे वादें कर सत्ता में आ गयी, परंतु उन्होंने एक भी वादें को नहीं निभाया. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता माले नेता अवधेश कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार ने किया. धरना कार्यक्रम को जदयू के विधानसभा प्रभारी गणेश कानू, प्रखंड प्रभारी गंगा प्रसाद यादव, माकपा के जिलामंत्री रत्नेश झा, भाकपा माले अनुमंडल प्रभारी चन्द्रदेव वर्मा समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार की 9 साल की तबाही- बर्बादी के खिलाफ महागठबंधन का एक दिवसीय धरना कार्यक्रम किया गया है. उन्होंने कहा कि जाति आधारित गणना कराने, महंगाई एवं बेरोजगारी पर रोक लगाने, संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध, किसानों की आय दोगुनी करने, उन्माद और नफरत की राजनीति पर रोक लगाने, दलित गरीबों की आवास एवं खाद्यान्न योजना बंद करने की साजिश को बेनकाब करने एवं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग की. वहीं धरना कार्यक्रम को प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, भाकपा अंचलमंत्री उदयचन्द्र झा, माकपा के कार्यकारी अंचलमंत्री नेतराम यादव, कॉग्रेस नेता मिथलेश कुमार मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद नाज हसन, राजेन्द्र कुमार, जदयू नेता राम विनोद महतो, सीताराम दास, चन्द्रशेखर महतो, रंजीत पासवान, शंकर यादव, मोहम्मद अखलाक, मदन सहनी, कुंदन झा, राजद नेता विजय कुशवाहा, रामप्रीत यादव, मोहम्मद इस्तियाक आलम, राजेश यादव, संतोष कुमार आदि ने अपने विचार रखें. इस कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आये महागठबंधन के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्षों ने संयुक्त रुप से अपनी सभी मांगों से संबंधित मांग पत्र प्रभारी बीडीओ सह अंचलाधिकारी अमरनाथ चौधरी को सौंपा.