खोदावंदपुर/बेगूसराय। रविवार की अहली सुबह बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव के समीप एस एच 55 किनारे रोसड़ा से बेगूसराय जा रही बेलगाम आम लदी पिकअप भान सड़क किनारे एक झोपड़ी में घुस गयी. गनीमत यह रही कि उस समय घर के कोई सदस्य वहां मौजूद नहीं थे. बीआर07 जीए 7388 नंबर की अनियंत्रित पिकअप भान मुख्य पथ के किनारे बनी स्व नोखे चौधरी के पुत्र नन्हकी चौधरी की झोपड़ी में घुस गयी. घटनास्थल पर किसी सदस्य के मौजूद नहीं होने से बड़ी दुर्घटना होते होते बच गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची खोदावंदपुर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप भान को अपने कब्जे में ले लिया.