खोदावन्दपुर: शुद्ध प्राणवायु के लिए पर्यावरण संरक्षण करना हम सभी का मौलिक कर्तव्य: राजेश सुमन, ऑक्सीजन मैन ने विभिन्न शादी समारोह में शामिल होकर वधू को पौधा भेंटकर दी वैवाहिक जीवन की हरित शुभकामनाएं

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के दौलतपुर पंचायत अंतर्गत चलकी गांव निवासी राम नारायण पंडित की पुत्री प्रियंका कुमारी एवं बरियारपुर पूर्वी पंचायत के मसुराज निवासी राम करण यादव की पुत्री रानी भारती के वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान ऑक्सीजन मैन के नाम से चर्चित ग्लोबल एन्वाइरन्मेंट एंड क्लाइमेट चेंज लीडर राजेश कुमार सुमन उपस्थित होकर हरित उपहार के रूप में आम का पौधा भेंट कर उज्जवल वैवाहिक जीवन की हरित शुभकामनाएं दिया.पौधा भेंट करने के पश्चात ऑक्सीजन मैन ने वधू से पौधरोपण कर गृहस्थ जीवन की शुरुआत करने के लिए आग्रह किया. इस दौरान उन्होंने उपस्थित  ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि शुद्ध प्राणवायु के लिए पर्यावरण संरक्षण करना हम सभी का मौलिक कर्तव्य है. उन्होंने शादी से पूर्व बेटी के फलदान कार्यक्रम में पांच प्रकार के फल भेंट करने के साथ-साथ पांच प्रकार के फलदार पौधा देने के लिए आग्रह किया.अभी हमलोग फलदान कार्यक्रम में पांच प्रकार का फल भेंट करते हैं, जो फल हमारी बेटी को नसीब नहीं हो पाता है. वह फल हमारा होने वाला दमाद, उनके मां- बहन और परिवार के लोग खाकर खत्म कर देते हैं. अगर हम फल दान कार्यक्रम में पांच प्रकार का फलदार पौधा देने की परंपरा बनाते हैं और उसे सुरक्षित स्थान पर रोपण करवा देते हैं तो आने वाले 5 साल में उस पेड़ से फल फलेगा तो हमारी बेटी, दमाद, नाती और नतनी सभी लोग एक साथ बैठकर फल खाएंगे, हो सकता है जब बेटी के माता-पिता वहां जाएंगे तो वह भी उस पेड़ का फल खाएंगे और साथ ही साथ हमारा पर्यावरण संरक्षण भी होगा. ऑक्सीजन मैन ने कहा कि आयें हम सब मिलकर पर्यावरण को बचाने के लिए इस प्रयोग को अपनाने के लिए अपने गांव समाज में लोगों को जागरूक जरूर करें. वहीं आइडियल प्रेप पब्लिक स्कूल बरियारपुर पूर्वी के निदेशक राजाराम महतो ने कहा कि ऑक्सीजन मैन के इस पहल की चर्चाएं पूरे प्रखंड क्षेत्र में खूब हो रही है. इनके ऑक्सीजन बचाओ हरित यात्रा कैंपेन से प्रेरित होकर प्रखंड के दर्जनों शादी के कार्ड पर सांसे हो रही है कम, आओ पेड़ लगाएं हम. जन आंदोलन बनते जा रहा है. मौके पर सरोज कुमार, प्रियरंजन यादव सहित अनेक युवक मौजूद थे.