खोदावंदपुर/बेगूसराय। मंगलवार की दोपहर बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर तारा सर्कल चौक के समीप सड़क किनारे एक पेड़ के धराशायी हो जाने पर यातायात बाधित हो गया. साथ ही एक विधुत पोल भी टुट गयी है. जिससे स्थानीय लोगों के अलावे राहगीरों को भी काफी परेशानी हो रही है.पेड़ गिर जाने से वाहनों एवं यात्रियों के आवागमन में परेशानी हो रही है. सामाचार प्रेषण तक किसी अधिकारी ने इस पेड़ को सड़क पर से हटवाने में अपनी रुचि नहीं दिखाई. इसके अलावे प्रखंड मुख्यालय के समीप पीपल वृक्ष की टहनी एवं सागी, दौलतपुर, बाड़ा, बरियारपुर पूर्वी, बरियारपुर पश्चिमी, फफौत, खोदावन्दपुर एवं मेघौल पंचायतों के अंतर्गत कई छोटे- बड़े पौधे तेज हवा में धाराशायी हो गयी.