खोदावंदपुर: खरीफ महोत्सव में खेती के नवीनतम तकनीकों की दी गयी जानकारी, कर्पूरी भवन के सभागार में कार्यक्रम की गयी आयोजित*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खरीफ महोत्सव महाभियान 2023 के तहत सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन के सभागार में प्रशिक्षण कार्यशाला एवं उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन प्रखंड प्रमुख संजू देवी, सीओ अमरनाथ चौधरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष भारत भूषण, प्रभारी बीएओ पारसनाथ काजी एवं प्रखंड आत्मा के अध्यक्ष राम पदार्थ महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस मौके पर सहायक उद्यान निदेशक राजीव रंजन व प्रखंड उद्यान पदाधिकारी अमृत किशोर राय ने किसानों को खेती के अलावे पौधा लगाने एवं इससे लाभ कमाने की सलाह दी. प्रभारी बीएओ ने सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा इससे लाभ लेने की बात कहीं. मौके पर कृषि समन्वयक मनोज कुमार, शालिग्राम सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक नीलू कुमारी, मणिमेशानंद ने अपने विचार रखते हुए किसानों को नई तकनीक से खेती करने की सलाह दी. इस अवसर पर क्षेत्र के प्रगतिशील किसान राम कृष्ण पोद्दार, राम बालक महतो, दिनेश कुमार, हरेराम महतो, नवीन कुमार उर्फ धर्मा ने भी अपने विचार रखें. कार्यक्रम में किसान सलाहकार रघुनन्दन महतो, अश्विनी कुमार, रंजन रजक, शरद ठाकुर, अरुण कुमार, कंचन कुमारी के अलावे क्षेत्र के अनेक किसान मौजूद थे. मौके पर किसानों के बीच कृषि उपादान का वितरण भी किया गया.