खोदावन्दपुर: तारा गांव स्थित बांसवाड़ी में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी, दमकल के सहयोग से आग पर पा लिया गया काबू

खोदावंदपुर/बेगूसराय। फफौत पंचायत अंतर्गत तारा गांव स्थित वार्ड नौ निवासी अकलू महतो के बांसवाड़ी में रविवार की बीती रात अचानक आग लग गयी. आग लगने की सूचना से चारों ओर अफरातफरी मच गयी. लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े. स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. घटना की सूचना मिलते ही खोदावंदपुर थाना परिसर से पहुंची दमकल की मदद से आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. आग लगने की घटना में हजारों रुपये मूल्य के बांस, जलावन, भूसकार समेत अन्य सामाग्री क्षति हो जाने की बात बतायी जा रही है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका.