खोदावन्दपुर/बेगूसराय। शनिवार को खोदावन्दपुर थाना परिसर में भूमि विवाद को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें भूमि विवाद से जुड़ें दो पूराने मामलों पर सुनवाई की गयी. जनता दरबार में एक पक्ष के नहीं आने व दूसरे मामले में आवश्यक कागजात उपलब्ध नहीं करने के कारण दो पक्षों के लोगों को अगले जनता दरबार में आने का निर्देश दिया गया. साथ ही एक नये आवेदन भी प्राप्त हुए हैं. इसकी जानकारी अंचल अधिकारी अमरनाथ चौधरी ने दी है. मौके पर थानाध्यक्ष सुदीन राम, प्रभारी राजस्व अधिकारी कुमार रजनीश, राजस्व कर्मचारी विक्की कुमार, अंचल अमीन कन्हैया कुमार, डाटा ऑपरेटर रंजीत कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.