खोदावंदपुर: बेलगाम ट्रक ने साइकिल सवार शिक्षिका को कुचला, घटनास्थल पर ही हुई दर्दनाक मौत, आक्रोशित लोगों ने मेघौल हाईस्कूल चौक के समीप एस एच 55 को किया जाम

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बेलगाम ट्रक ने साइकिल सवार एक शिक्षिका को कुचल दिया, जिससे इस शिक्षिका की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. सड़क हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रक चालक अपनी गाड़ी समेत लेकर भागने में सफल रहा. मृतक महिला की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी रणवीर यादव की 40 वर्षीया पत्नी कंचन कुमारी के रूप में किया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक महिला एल एस डी इण्टरनेशनल स्कूल मेघौल की शिक्षिका थी, जो प्रत्येक दिन अपने घर से साइकिल से स्कूल में पढ़ाने के लिए आया करती थी. अन्य दिनों की भांति यह महिला स्कूल से छुट्टी होने के बाद साइकिल से अपने घर वापस गोपालपुर लौट रही थी. तभी श्री दुर्गा प्लस टू विद्यालय मेघौल के समीप रोसड़ा से बेगूसराय की ओर जा रही बेलगाम ट्रक ने इस शिक्षिका को कुचल दिया.जिससे घटनास्थल पर ही इस शिक्षिका ने अपना दम तोड़ दिया. वहीं खोदावन्दपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.
घटना से आक्रोशित लोगों ने एस एच 55 को किया जाम-
महिला की मौत से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 को घटनास्थल के समीप जाम कर यातायात ठप कर दिया. घटना की सूचना पाकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे बीडीओ राघवेंद्र कुमार, सीओ अमरनाथ चौधरी एवं थानाध्यक्ष सुदीन राम ने सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत किया और पीड़ित परिवार के परिजनों को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. तब जाकर यातायात सामान्य हुई. सड़क जाम लगभग एक घंटे तक रहा. सड़क जाम के कारण जामस्थल के दोनों ओर दर्जनों छोटे बड़ें वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थी, जिससे राहगीरों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी.इस घटना से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.