खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर आग लगने से हजारों मूल्य की सामग्री जल गयी. पहली घटना शनिवार की देर शाम मेघौल पंचायत के मलमल्ला गांव में घटी, जहां मलमल्ला गांव निवासी अखिलेश महतो के सागवान की बगीचे में आग लग गयी. इस घटना में सागवान के पेड़ समेत अन्य सामग्री जल गया. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गई और इसकी सूचना खोदावंदपुर पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही स्थानीय थाने से पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया. वहीं दूसरी घटना दौलतपुर योगाश्रम के समीप रविवार की सुबह घटी. जहां लगभग दस कट्ठे में लगे लीची का पेड़ एवं झाड़ी जल गयी. आग लगने की सूचना मिलते ही दर्जनों राहगीरों की भीड़ जुट गयी और इसकी सूचना आस-पास एवं खोदावंदपुर प्रशासन को दिया. सूचना मिलते ही खोदावंदपुर एवं छौड़ाही से पहुंचे दमकल गाड़ी की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस घटना में इन्दू प्रभात के लीची का बगान जलकर राख हो गया. सामाचार प्रेषण तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका.