बेगूसराय: नीट में छपकी का अभिषेक ने ऑल इंडिया में 18,287 वां लाया रैक, 620 अंक लाकर परिवार, समाज, गांव, रिश्तेदारों व विद्यालयों का बढ़ाया सम्मान*

बेगूसराय। बेगूसराय सदर प्रखंड क्षेत्र के चिलमिल पंचायत के वार्ड 2 स्थित छपकी गांव निवासी फुलेना कुमार कुशवाहा के इकलौते पुत्र अभिषेक कुमार ने बीते 13 जून मंगलवार की देर रात्रि में नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा में अपनी सफलता को हासिल किया है। उसने ऑल इंडिया में अपना  18287 रैक लाया है।
इसे 620 अंक मिले हैं। छात्र अभिषेक ने बताया कि इस सफलता का पूरा श्रेय हम अपने माता- पिता और गुरु को देते हैं। लगातार हमने चार वर्षों तक सेल्फ स्टडी करके इस मुकाम पर पहुंचे हैं। मुझे यह चौथी बार में सफलता मिली है। उसने बताया कि कभी मैने अपने आप को जीवन में हतोत्साहित नहीं हुआ। लगातार मैं कठिन परिश्रम करता रहा, उसके बाद मुझे यह सफलता हाथ लगी है। मैं एमबीबीएस डाक्टर बनकर अपने देश और समाज, गांव की सेवा करना चाहता हूं।इसके पिता फुलेना कुमार कुशवाहा मंझौल विधुत विभाग में बड़ा बाबू के पद पर कार्यरत हैं, जबकि इसकी मां एक कुशल गृहिणी है। तीन बहन में यह इकलौता भाई है। एक बहन इसकी शिक्षिका और दूसरी बहन एएनएम के पद पर मुजफ्फरपुर में पोस्टेड है, जबकि तीसरी बहन भी स्वास्थ्य विभाग की तैयारी में जुटी है।
नीट की सफलता की जानकारी मिलते के बाद पूरे गांव में दौड़ गयी खुशी की लहर-
छात्र अभिषेक कुमार की सफलता की जानकारी मिलने के बाद बुधवार की सुबह में उसके आवास पर पहुंचकर आशीर्वाद देने वालों में चंद्रभूषण कुशवाहा, जय जयराम कुशवाहा, भुवनेश्वर प्रसाद सिंह, राजेश कुमार राजा, हरि शंकर महतो, महेन्द्र प्रसाद सिंह, बालेश्वर महतो समेत दर्जनों लोगों ने आशीर्वाद आकर दिया और उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए अभिषेक की उज्जवल भविष्य की कामना की।