खोदावन्दपुर: धरना प्रदर्शन की तैयारी को लेकर महागठबंधन कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

खोदावंदपुर/बेगूसराय। आगामी 15 जून को प्रखंड मुख्यालय में विभिन्न मांगों को लेकर होने वाले धरना प्रदर्शन की तैयारी को लेकर क्षेत्र के महागठबंधन कार्यकर्ताओं की बैठक सागी पंचायत के नारायणपुर गाँव में संपन्न हुई. आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाकपा अंचलमंत्री उदयचंद्र झा ने कहा की देश बेरोजगारी और भूखमरी से तबाह है.भारत के प्रधानमंत्री जाति, धर्म में जनता को गुमराह कर रहे हैं. वे संविधान के साथ खेल करना चाहते हैं, जो नहीं होनी देंगे. भाजपा और मोदी के खिलाफ प्रखंड कार्यालय पर 15 जून को विशाल धरना प्रदर्शन करने का निर्णय राज्य पार्टी के आवाहन पर किया गया है. इसमें अधिक से अधिक संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता भाग लेगें. वहीं भाकपा माले के युवा नेता अवधेश कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी और भाजपा के दोहरी नीति है, जो देश देख रही है. उनका सभी नारा खोखला साबित हो रही है. एक तरफ कह रही है की बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ और दूसरी तरफ बेटी के साथ भाजपा सांसद महिला पहलमान से यौन शौषण के आरोप में खुलेआम घूम रहे हैं. वहीं राजद प्रखण्ड अध्यक्ष मोहम्मद जियाउर रहमान उर्फ सैफी ने कहा कि महागठबंधन एकजुट है और 2024 में मोदी को देश से बाहर करेगें. भाजपा चुनाव के समय ही हिंदू मुस्लिम करती हैं.वहीं जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा भाजपा को पास हिंदू मुस्लिम, जाति, धर्म के सिवा उनके पास कुछ नहीं है. उसके बाद दलित पिछड़ा को हिंदू नहीं मानती है. बैठक में जदयू नेता मोहम्मद अखलाक, मोहम्मद भोला सहित महागठबंधन के अलावे दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया.