खोदावंदपुर: अनियंत्रित कार की ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर रुप से जख्मी, घटना एस एच 55 पर बाड़ा गांव के समीप की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बुधवार को बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर बाड़ा गांव के समीप अनियंत्रित कार की ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया तथा इस घटना में कार एवं बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी.घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और गंभीर रूप से जख्मी बाइक सवार युवक को इलाज के लिए दौलतपुर मोक्कर्री चौक स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां वह इलाजरत है.जख्मी बाइक सवार युवक की पहचान समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चोराटभका पंचायत अंतर्गत बनहैती गांव के वार्ड 16 निवासी स्वर्गीय हरि नारायण सिंह के पुत्र नवनीश किशोर के रुप में की गयी. मिली जानकारी के अनुसार जख्मी बाइक सवार युवक नवनीश किशोर बजाज माइक्रो फाइनेंस कंपनी व हाईरिच में ऑनलाइन शॉपिंग का काम करता है. वह अपने पल्सर बाइक बीआर33एवाय 0316 से रोसड़ा की ओर से अपने घर वापस बनहैती जा रहे थे, तभी घटनास्थल के समीप बीआर09भी 7225 नंबर की हुंडई कंपनी का ग्रैंड i10 कार ने पीछे से बाइक में जबरदस्त ठोकर मार दिया, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया तथा दोनों गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही खोदावन्दपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी तथा दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन को अपने कब्जे में ले लिया.