खोदावंदपुर/बेगूसराय। कांग्रेस पार्टी को देश और संविधान की चिंता है, जबकि भारतीय जनता पार्टी को कुर्सी की चिंता है. वर्तमान समय में राष्ट्र विषम परिस्थिति से गुजर रहा है. महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. भाजपा हिन्दू- मुस्लिम, मंदिर मस्जिद की ओछी राजनीत करके देश पर राज्य करना चाहती है, जबकि कोंग्रेस समतामूलक समाज के निर्माण पर विश्वास करती है. आने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता के बल पर कांग्रेस पार्टी भाजपा को चुनौती देने के लिए कमर कस चुकी है. उक्त बातें बेगूसराय कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष अभय कुमार सार्जन ने सोमवार की शाम खोदावंदपुर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा. वहीं खोदावन्दपुर में राहुल प्रियंका गांधी सेना कॉग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व प्रखंड प्रमुख मिथिलेश कुमार मिश्रा के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम बिलास सिंह, पार्टी के विधानसभा प्रभारी शिव शंकर पोद्दार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम खेलावन मेहता, अमोद सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद गुप्ता, रामानुज शर्मा, धनुषधारी शाही, खोदावन्दपुर मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष व जिला से आये अन्य अतिथियों का फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया.