खोदावंदपुर में अष्टयाम यज्ञ को लेकर गाजेबाजे के साथ निकाली गयी कलश शोभायात्रा, हनुमान मंदिर के दूसरे वर्षगांठ के मौके पर कार्यक्रम की गयी आयोजित*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। मंगलवार को खोदावंदपुर पंचायत के वार्ड तीन एवं चार की सीमावर्ती पर स्थित हनुमान मंदिर के दूसरे वर्षगांठ के मौके पर अष्टयाम यज्ञ को लेकर गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी, जो शोभायात्रा बैण्ड बाजे के साथ यज्ञ स्थल से गांव का भ्रमण करते हुए चकवा, सर्कल चौक एस एच 55 से होते हुए तारा चौक, फफौत पुल चौक से बूढ़ीगंडक नदी के नरहन घाट में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरा गया. उसके बाद पुनः शोभायात्रा बैंड बाजे के साथ उसी रास्ते से होते हुए खोदावंदपुर सीमान चौक से गांव का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचकर संपन्न हो गया. कलश शोभा-यात्रा में 108 नर नारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. इस कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया. इसकी जानकारी देते हुए मुख्य यजमान विनोद कुमार ने बताया कि खोदावंदपुर पंचायत के उत्तरी टोला स्थित भगवान हनुमान जी के दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर दो मई को कलश शोभायात्रा के साथ अष्टयाम यज्ञ का शुभारंभ किया गया, जो तीन मई की शाम कलश विसर्जन के साथ संपन्न हो जायेगा. उन्होंने बताया कि अष्टयाम यज्ञ में रासलीला कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में जयराम महतो, रामबाबू महतो, रंधीर कुमार, मुकेश कुमार, पंकज कुमार सहित अनेक श्रद्धालु अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. इस कार्यक्रम के आयोजन से पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया है.