खोदावंदपुर/बेगूसराय। सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया.यह घटना सोमवार की देर शाम बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक के समीप घटी. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी.और तत्क्षण जख्मी युवक को इलाज के लिए स्थानीय निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से जख्मी साइकिल सवार युवक को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया. जहां उसकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. जख्मी युवक का पहचान सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव निवासी लक्ष्मण महतो के पुत्र रौशन कुमार के रुप में की गयी. मिली जानकारी के अनुसार जख्मी रौशन अपने नाना घर नुरुल्लाहपुर में ही रहता है. वह दौलतपुर चौक से वापस अपने ननिहाल लौट रहा था, तभी घटनास्थल के निकट अज्ञात बाइक सवार साईकिल सवार को ठोकर मारते हुए बाइक छोड़कर भागने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलते ही खोदावन्दपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गये और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया.