बेगूसराय: सात निश्चय योजना टू की समीक्षात्मक बैठक में डीएम ने डीडीसी को दिए कई आवश्यक निर्देश

बेगूसराय। सोमवार को कारगिल विजय सभागार भवन में सात निश्चय योजना टू की समीक्षात्मक बैठक डीएम रोशन कुशवाहा ने अधिकारियों के साथ किया। इस बैठक में सात निश्चय योजना टू की जिले में चल रहे विभिन्न विकास योजना प्रगति की समीक्षा की। इस समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने निर्धारित लक्ष्यों को ससमय पूरा करा लेने का निर्देश दिया। डीएम ने जिले भर के 217 पंचायतों के कुल 868 वार्डों में लक्षित वादों में लक्षित 8,680 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने के विरुद्ध में मात्र 2,660 ही सोलर स्ट्रीट लाइट लगी है। इसको डीएम कम बताते हुए नाराजगी जाहिर की। उन्होंने इस बैठक के दौरान डीडीसी सुशांत कुमार को सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने में खराब प्रदर्शन करने वाले प्रखंडों में बछवाडा, भगवानपुर, छौड़ाही, खोदावंदपुर, मंसूरचक, नावकोठी, बलिया, मटिहानी, साहेबपुरकमाल एवं शाम्हो प्रखंड के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से इस संबंध में अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन प्राप्त करने एवं संबंधित कार्यकारी एजेंसियों के साथ अविलंब बैठक का निर्धारित करने का निर्देश दिया।इस बैठक में निदेशक डीआरडीए संजीत कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी राजेश वर्मा, डीपीओ सर्व शिक्षा जमाल मुस्तफा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भूवन कुमार समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।