खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर पंचायत के वार्ड दो निवासी 70 वर्षीय व राजद के जिला उपाध्यक्ष राम प्रकाश दास का आकस्मिक निधन रविवार को उनके पैतृक आवास पर हो गया. वे पिछले कई वर्षों से बीमार चल रहे थे. राजद नेता के निधन की खबर मिलते ही दर्जनों सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके निधन पर सागी के मुखिया इरशाद आलम, राजद के प्रदेश सचिव प्रो अशोक कुमार यादव, प्रखंड अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, लोजपा नेता सुदर्शन सिंह, दानिश आलम, राजद नेता प्रो ब्रजनंदन यादव, राम सागर सहनी, इंतखाब आलम उर्फ मीनू, योगेंद्र चौधरी, रामप्रीत यादव, रालोजद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तरुण कुमार रौशन, पूर्व मुखिया अनिल कुमार, पूर्व उपप्रमुख नेतराम यादव, दौलतपुर सरपंच भोला पासवान, सीपीआईएम नेता अब्दुल कुद्दुस, पूर्व मुखिया राम पदार्थ महतो, समाजसेवी राम गुलजार महतो, गोपाल कुमार समेत सैकड़ो लोगों ने शोक व्यक्त किया. इस मौके पर राजद कार्यकर्ताओं ने उनके पार्थिव शरीर पर पार्टी ध्वज देकर उन्हें अंतिम विदाई दी. इस मौके पर स्थानीय विधायक राजवंशी महतो ने बताया कि रामप्रकाश दास राजद के समर्पित कार्यकर्ता थे. जो ताउम्र समाज में कमजोड़ और वंचितों की आवाज बनकर जिया. निकट भविष्य में खोदावंदपुर में क्षति पूर्ति करना मश्किल है.ईश्वर इनकी आत्मा को शांति दें.