खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड दो स्थित माली टोल में सोमवार को रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट की घटना हुई. इस घटना में तीन महिला समेत कुल दस लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये, जबकि इसी घटना में दोनों पक्षों के लगभग आधे दर्जन लोग चोटिल हो गये. जख्मी में प्रथम पक्ष से रामप्रकाश शर्मा, विवेक कुमार, राहुल कुमार, रोहित कुमार एवं गुड़िया कुमारी तथा द्वितीय पक्ष से महेश शर्मा, मुकेश शर्मा, अरविंद शर्मा, निर्मला देवी, लक्ष्मी देवी जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों के सभी जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती करवाया, जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से जख्मी गर्भवती लक्ष्मी देवी, मुकेश शर्मा, निर्मला देवी व अरविंद शर्मा को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार राम प्रकाश शर्मा व दिनेश शर्मा के बीच वर्षों पूर्व से ही भूमि विवाद चल रहा है. सोमवार को भी खेतों में रास्ते को लेकर दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज एवं लाठी डंडे से मारपीट हुई, जिसमें लगभग एक दर्जन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये. दोनों पक्षों के जख्मियों ने एक दूसरे के विरुद्ध स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की है, घटना की सूचना मिलते ही खोदावन्दपुर पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.