खोदावन्दपुर: गुरु गोष्ठी में प्रधानाध्यापकों को लंबित कार्यो को शीघ्र निपटाने का दिया निर्देश

खोदावंदपुर/बेगूसराय। जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को बीआरसी खोदावन्दपुर में क्षेत्र के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यपकों की बैठक की गयी.आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय ने गुरु गोष्ठी में विद्यालय प्रधानों को अपने स्कूल में लंबित कार्यो को शीघ्र निपटाने का निर्देश दिया गया. स्कूलों में शिक्षक प्रतिनियुक्ति की अद्यतन स्थिति, यू डाइस में इंट्री की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए बीईओ ने 80 प्रतिशत से कम इंट्री होने पर विद्यालय प्रधान का वेतन भुगतान पर रोक लगाने की चेतावनी दी शाला सिद्धि से संबंधित प्रतिवेदन मांगते हुए बीईओ ने वर्गवार छात्रों के नामांकन की जानकारी ली. इसके साथ साथ ही छात्र- छात्राओं के बीच पाठ्य पुस्तक की उपलब्धता तथा असैनिक कार्यों के प्रगति की अद्यतन स्थिति एवं रोकड़ पंजी संधारण की जानकारी भी ली गयी. खेल सामग्री क्रय के बारे में तथा पाठ्य तालिका के संदर्भ में भी विद्यालय प्रधानों से इस बैठक में जानकारी ली गयी. गुरु गोष्ठी में क्षेत्र के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद थे.