खोदावंदपुर/बेगूसराय। फफौत गांव में मंगलवार की देर शाम आग लगने से झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. और स्थानीय ग्रामीणों ने अग्निशमन के सहयोग से आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया. इसकी जानकारी देते हुए पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार ने बताया कि स्वर्गीय मेदनी राय के पुत्र विनोद कुमार राय के घर में आग लग गयी. जिससे एक झोपड़ीनुमा घर जलकर स्वाहा हो गया.इस घटना में लगभग पच्चीस हजार से अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने का कारण बतायी जा रहा है. स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रशासन से अग्निपीड़ित को उचित मुआवजा दिये जाने की मांग की है.