खोदावंदपुर/बेगूसराय। गुरुवार को बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर खोदावन्दपुर बाजार के समीप दो बाइकों के बीच हुई आमने सामने की टक्कर में एक महिला समेत चार लोग जख्मी हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी और आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने जख्मियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने जख्मियों का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से जख्मी मोनू एवं अमन को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. घटना के संदर्भ में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बाइक पर तीन लोग सवार थे, जो खोदावंदपुर बाजार की ओर जा रहे थे. उक्त तीनों की पहचान फफौत पंचायत के चकवा गांव के वार्ड 13 निवासी राम करण पासवान के पुत्र मोनू कुमार, रंजीत महतो की पत्नी प्रेमशीला देवी एवं खोदावंदपुर निवासी अशोक चौधरी की पुत्री मनीषा कुमारी सवार थी. वहीं दूसरे बाइक पर मेघौल पंचायत के वार्ड 14 निवासी संजय सिंह का पुत्र अमन राज सवार था.