खोदावन्दपुर: पांच लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाज धराया।

खोदावंदपुर/बेगूसराय. गुरुवार की बीती रात खोदावन्दपुर पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पांच लीटर देशी चुलाई शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान बाड़ा गांव निवासी लक्ष्मी चौधरी का पुत्र बिरजू चौधरी के रूप में किया गया. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि बाड़ा निवासी लक्ष्मी चौधरी का पुत्र बिरजू चौधरी को पांच लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके आधार पर पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे शुक्रवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया.