खोदावन्दपुर में बारिश के साथ तेज आंधी ने दर्जनों पेड़ पौधों को किया धाराशायी, यातायात बाधित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर बारिश के साथ आयी तेज आंधी ने दर्जनों पेड़ पौधों को धराशायी कर दिया.बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर खोदावंदपुर पोखर, सीमान चौक के समीप पौधों के गिर जाने से इस पथ पर यातायात अवरुद्ध हो गया. विधुत तार पर अचानक पेड़ गिर जाने से तार टुट गयी, जिससे विधुत आपूर्ति भी ठप हो गया.बाद में धाराशायी पेड़ को स्थानीय लोगों के द्वारा काटकर अलग कर दिया. तब जाकर यातायात शुरु हुई. इस सड़क के लगभग आधा घंटे जाम रहने से जाम स्थल पर दोनों ओर दर्जनों छोटे बड़ें वाहनों की कतारें लग गयी, जिससे यात्रियों एवं राहगीरों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा.इसके अलावे मेघौल, खोदावन्दपुर, फफौत, बरियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी, बाड़ा, दौलतपुर एवं सागी पंचायतों के विभिन्न टोले मुहल्ले में भी बड़ा- छोटा पेड़ पौधों गिर गया. तथा कई एसवेस्टस एवं झोपड़ीनुमा घर भी क्षतिग्रस्त हो गया.