बेगूसराय। एसपी योगेंद्र कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में बताया कि सिंघौल ओपी क्षेत्र के उलाव शर्मा टोला वार्ड 8 से शिवनंदन शर्मा के पुत्र रोहित कुमार को पुलिस ने खदेड़ कर लोडेड दो देसी कट्टा और एक देसी रिवाल्वर एवं तीन जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि यह किसी एक बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे, जिसे पुलिस ने दबोच कर घटने वाली घटना को निष्क्रिय कर दिया। इसकी गिरफ्तारी में सिंधौल ओपीध्यक्ष दीपक कुमार व टाइगर मोबाइल के जवान के अलावे अन्य सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
गढ़पुरा कावर दियारा क्षेत्र में फसल लूटने की घटना को पुलिस ने एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर किया घटना को विफल-
गढ़पुरा थाने की पुलिस ने गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कनौसी गांव में छापामारी कर हथियार के बल पर फसल लूटने की योजना बना रहे एक अपराधी को देसी मास्केट राइफल के साथ धर दबोचा। गिरफ्तार अपराधी गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कनौसी गांव निवासी बिहारी यादव का पुत्र राम सागर यादव है। इसकी जानकारी एसपी योगेंद्र कुमार ने पीसी कर सोमवार को दिया।
मोबाइल की छिनतई करने वाला कुख्यात अपराधी गिरफ्तार-
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि महिलाओं का मोबाइल छीनने वाला कुख्यात अपराधी रिफाइनरी ओपी क्षेत्र के मोसादपुर वार्ड 11 निवासी अनिल सिंह के पुत्र देवराज कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह अपराधी पिछले 23 मार्च की रात्रि में दीपशिखा सिनेमा हॉल के पास एक महिला के हाथ से मोबाइल छीन कर फरार हो गया था, जिसकी पहचान पुलिस ने उस जगह का सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान करने के बाद इसकी गिरफ्तारी की है। इसके ऊपर टाउन, रिफाइनरी ओपी, तेघड़ा, रतनपुर ओपी एवं बरौनी थाना में कई संगीन मामले दर्ज हैं। इसकी गिरफ्तारी में रिफाइनरी ओपीध्यक्ष अरविंद कुमार, पुअनि अनिल कुमार सिंह तथा सशस्त्र पुलिस बल के जवान छापामारी में मौजूद थे।