खोदावन्दपुर के पिता पुत्र की दिल्ली में सड़क दुर्घटना में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर के पिता पुत्र की दिल्ली में सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी. मृतकों में सागी पंचायत के नारायणपुर गांव स्थित वार्ड आठ निवासी 75 वर्षीय गणेश झा एवं उनके 45 वर्षीय जेष्ठ पुत्र अशोक झा शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही नारायणपुर गांव स्थित उनके परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि अपने बीमार पिता गणेश झा का इलाज करवाने विगत एक मई को नारायणपुर गांव से उनका पुत्र अशोक झा सपरिवार दिल्ली ले जा रहे थे. गाजियाबाद स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर दोनों पिता पुत्र व परिजन टेम्पू से मोदी नगर जा रहे थे. तभी रास्ते में किसी अनियंत्रित वाहन ने उनके टेम्पू में ठोकर मार दिया. इस सड़क दुर्घटना में अशोक झा की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये गणेश झा को इलाज के लिए स्थानीय निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान विगत 5 मई को उसने अपना दम तोड़ दिया. सड़क दुर्घटना में पिता और पुत्र की मौत से नारायणपुर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक वृद्ध गणेश झा के तीन पुत्रों अशोक झा, विपिन झा एवं ललित झा में से अशोक झा की मौत इसी सड़क दुर्घटना में घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं मृतक अशोक झा को तीन संतानें हैं, जिनमें दो पुत्र चंदन एवं गोलू तथा एक पुत्री प्रीति कुमारी शामिल है. मृतक की पत्नी ममता देवी का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं अपने पति व पुत्र को एक साथ खो देने वाली वृद्धा शिव कुमारी के आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है. वह रोते रोते पागल सी हो गयी है. अपने सिर से पिता का साया उठ जाने से मृतक अशोक के छोटे छोटे बच्चों की हालत भी खराब है. इसकी जानकारी पंचायत के मुखिया मोहम्मद इरशाद आलम ने दी है.