छौड़ाही में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताहिक ज्ञान यज्ञ के उद्घाटन के मौके पर बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह- सनातन को एक करने के लिए नहीं छोड़े कर्मकांड

खोदावंदपुर/बेगूसराय। छौड़ाही में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताहिक ज्ञान यज्ञ के उद्घाटन के मौके पर रविवार की देर शाम भारत सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि सनातन को एक करने के लिए कर्मकांड नहीं छोड़े. हम धर्म की रक्षा करते हैं, तभी धर्म हमारी रक्षा करती है. उन्होंने कहा कि सभी के मन में यह होना चाहिए कि पहले हम सनातनी हैं, उसके बाद कोई धर्म या कोई गोत्र हैं. साथ ही केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भारतखंडे खंडित हो गया. पाकिस्तान हमसे अलग हो गया. हमारी बहन बेटी भाई जो भी वहां गये थे या जो थे. पहले से या तो धर्म परिवर्तन कराएं या तो मंडप पर से हमारी बेटी उठ गयी. इस पर हम लोगों को सोचने की जरूरत है. बांग्लादेश में हर साल मंदिर टूटती है. आप लोगों को सोचने की जरूरत है, कभी आप लोगों ने ऐसा सोचा है कि आज केरल में भी हमारी बेटियों को धर्म परिवर्तन करवाया जाता है. साथ ही उन्होंने बंगाल का भी उदाहरण देते हुए कहा है कि धर्म की रक्षा करते हैं, तभी धर्म हमारी रक्षा करती है. यही भागवत भगवान का कहना है. इस मौके पर अयोध्या धाम के सुप्रसिद्ध कथा व्यास परमपूज्य श्रद्धेय आचार्य लवकुश शास्त्री जी महाराज ने भी प्रथम दिन भागवत भगवान के बारे में विस्तार से चर्चा की. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरीराज सिंह, कथा व्यास आचार्य लवकुश शास्त्री जी महाराज, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा, सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर, भाजपा नेता रामकुमार वर्मा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं आगत अतिथियों का स्वागत आयोजक सेवानिवृत्त शिक्षक ब्रजनंदन महतो, मुख्य यजमान सह पत्रकार अंजन कुमार आकाश, संरक्षक ज्ञानोदय के निदेशक अंजेश कुमार एवं कोषाध्यक्ष राम नरेश यादव द्वारा राधाकृष्ण का मोमेंटो भेंटकर किया. मौके पर जदयू नेता मनीष कुमार, तरुण कुमार रोशन, अवनीश कुमार पिन्टू, दीपनारायण सिंह, अजीत कुमार, प्रेम कुमार, बबलू कुमार, मंजय कुमार, सोनू कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व श्रद्धालु मौजूद थे.