खोदावन्दपुर: दुर्व्यवहार से आक्रोशित स्वास्थ्य कर्मियों ने ओपीडी का किया बहिष्कार, ढाई घंटे ठप रहा सीएचसी में ओपीडी कार्य।

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर के चिकित्सा पदाधिकारी के साथ हुए दुर्व्यवहार से आक्रोशित स्वास्थ्य कर्मियों ने ओपीडी सेवा को ठप कर दिया.सीएचसी में ओपीडी सेवा ठप होने की सूचना मिलते ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर पहुंचकर स्वास्थ्य कर्मियों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. उसके बाद लगभग ढाई घंटे बाद ओपीडी सेवा शुरू किया गया.ओपीडी सेवा ठप रहने से सीएचसी में इलाज करवाने पहुंचे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. घटना के बावत सीएचसी प्रभारी डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि ऑनडयूटी चिकित्सक डॉ मुस्तफा ने उन्हें बताया कि रविवार की रात लगभग साढे आठ बजे खाना खाने गये हुये थे. इसी दौरान मिजिल्स से पीडित एक रोगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आया. एएनएम द्वारा इलाज करने के लिए रोगी को बैठाया गया. चिकित्सक के आने के बाद पूर्व प्रखंड प्रमुख मिथिलेश कुमार मिश्र द्वारा वाद-विवाद शुरू हो गया. इसी दौरान आक्रोशित होकर पूर्व प्रमुख श्री मिश्रा द्वारा चिकित्सक के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया गया.
वहीं दूसरी ओर इस संदर्भ में पूछे जाने पर पंचायत समिति सदस्य मिथिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति अत्यंत ही दयनीय है. रोस्टर के अनुसार चिकित्सक सेवा नहीं देते हैं, जिसके कारण अक्सर रोगियों को निराश होकर वापस लौटना पड़ता है.इसकी शिकायत लोगों द्वारा की जाती है. शनिवार की रात भी चिकित्सक डयूटी पर नहीं थे. इसी बात को लेकर चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ कहासुनी हुई है.