बेगूसराय। सोमवार को बिहार सरकार के विधि एवं बेगूसराय जिला के प्रभारी मंत्री डॉ शमीम अहमद ने जल जीवन हरियाली को लेकर जिला परामर्श दातृ समिति के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की। उन्होंने मीडिया से बातें करते हुए कहा कि जल जीवन हरियाली हमारे सीएम और डिप्टी सीएम का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है। उन्होंने बताया कि जिले में जल जीवन हरियाली को लेकर कैसे इसका विकास हो, इसकी गहन समीक्षा की गई। उन्होंने खेद जताते हुए कहा कि जिले में पानी का लेयर नीचे जा रहा है, यह कैसे मेंटेन रहेगा। इसकी चर्चा अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ मंत्री ने की। उन्होंने आगामी संभावित बाढ़ की मद्देनजर तैयारी को लेकर गहन समीक्षा की और कई आवश्यक निर्देश अधिकारी को दिये। शिक्षकों के द्वारा किए जा रहे आंदोलन को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि शिक्षक एक सरकारी कर्मी हैं। उन्हें आंदोलन नहीं करना चाहिए, फिर पूछे गए दूसरे सवाल का जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि धरना प्रदर्शन करना शिक्षकों का एक संवैधानिक अधिकार है, लेकिन उसका अलग तरीका होना चाहिए। इस बैठक में राज्यसभा सांसद डॉ राकेश सिन्हा, मेयर पिंकी देवी, डीडीसी सुशांत कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, सदर एसडीओ रामानुज प्रसाद सिंह के अलावे कई अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।