बेगूसराय। बलिया थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में सोमवार की रात घर के एक पड़ोसी की शादी समारोह में वरमाला देखने गयी एक महिला को अपराधियों ने उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी.
मृतक महिला की पहचान भगवानपुर गांव निवासी पवन पासवान की पत्नी झूना देवी के रूप में की गयी. मृतक महिला के पति पवन पासवान ने गांव के ही हरि सिंह और उसके परिवार पर गोली मारकर अपनी पत्नी की हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि हरि सिंह का उसके एक रिश्तेदार के साथ पहले से ही मुकदमा चल रहा था, जिसमें उसकी पत्नी गवाह थी और कुछ ही दिनों के बाद ही उसकी गवाही होनी थी. बताया जाता है कि बीती रात हरि सिंह के पोती की शादी थी और इसी शादी समारोह में उसकी पत्नी झूना देवी दूर से ही वरमाला देख रही थी. उसी वक्त शादी समारोह में बज रहे गाजे-बाजे की आवाज की आड़ में आरोपियों ने झूना देवी के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि पहले भी उनको हत्या कर देने की धमकी दी गई थी और बीती रात सरेआम गोली मारकर झूना देवी की हत्या कर दी गयी. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन करने में जुट गयी है और पुलिस ने मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है.