बेगूसराय में राजद नेता व पूर्व मुखिया सुखराम महतो को बदमाशों ने गोली मारकर किया गंभीर रूप से जख्मी, शादी समारोह में भोज खाकर वापस घर लौटने के दौरान बड़हारा चौक के समीप अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम*

बेगूसराय। वीरपुर थाना क्षेत्र के गेंहरपुर पंचायत के बड़हारा लंका टोल निवासी व राजद के वरिष्ठ नेता सुखराम महतो को अपराधियों ने सोमवार की शाम गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया. पूर्व मुखिया बड़हारा गांव में एक शादी समारोह से भोज खाकर वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी बड़हारा चौक के समीप पूर्व से घात लगाये बदमाशों ने उन्हें पेट में एक गोली मार दिया. जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गये. गोली लगने के बाद पूर्व मुखिया खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गये. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए बेगूसराय के एक नीजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों की पूरी टीम ने गोली निकालने में लगे हुए थे.वर्तमान में पूर्व मुखिया की स्थिति खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार जख्मी सुखराम महतो वर्तमान में गेनहरपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष हैं, जबकि उनकी धर्मपत्नी साधना देवी ग्राम कचहरी के सरपंच हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि बड़हारा गांव के एक बदमाश युवक ने अपने ही गांव में कुछ गलत घटना को अंजाम दिया था. इसी घटना को लेकर पूर्व मुखिया के द्वारा बदमाशों को काफी समझाया बुझाया गया था, इसी दौरान बदमाशों और पूर्व मुखिया सुखराम महतो के साथ हॉटडॉग  हो गया था.इसी को लेकर उक्त गाँव के ही बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. जैसा कि बड़हारा गांव के ग्रामीणों ने अपनी दबी जुबान से यह बात बता रहे हैं. वहीं दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलते ही बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अमिता भूषण, राजद के जिलाध्यक्ष मोहित यादव व राजद के कई वरिष्ठ नेता व सैकड़ों कार्यकर्ता कल्पना नर्सिंग होम में उनको देखने के लिए भारी संख्या में पहुंच गये. वहीं पूर्व मुखिया के सैकड़ों समर्थक भी कल्पना नर्सिंग होम में देखने के लिए घटना के बाद हास्पीटल के बाहर में भी जमे हुए हैं. इससे लगता है कि पंचायत के पूर्व मुखिया सुखराम महतो काफी अपने पंचायत और जिले में लोकप्रिय नेता हैं. घटना को लेकर नगर थानाध्यक्ष श्रीनिवास और वीरपुर थानाध्यक्ष समरेन्द्र कुमार अपने सशस्त्र पुलिस बल के साथ कल्पना नर्सिंग होम पहुंचे, जहां भारी संख्या में पुलिस भी कैंप कर रही है. इस संबंध में पूछने पर जिले के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व मुखिया किसी शादी समारोह से गांव में भोज खाकर वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें एक गोली पेट में दाग दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पुलिस के द्वारा बदमाशों की शिनाख्त कर ली गयी है. जल्द ही उस बदमाश की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
बड़हारा गांव के ही तीन युवकों ने मिलकर पूर्व मुखिया को मारा गोली- एसपी
बेगूसराय। गेंन्हरपूर ग्राम कचहरी की सरपंच साधना देवी के पति व पंचायत के पूर्व मुखिया सुखराम महतो को वीरपुर थाना क्षेत्र के बड़हारा गाँव के ही तीन व्यक्तियो ने मिलकर उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि यह घटना उन्हीं के गाँव में ही घटी है. घायल को ईलाज के लिए शहर स्थित कल्पना नर्सिग होम में भर्ती कराया गया. इस खबर की जानकारी एसपी योगेन्द्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मंगलवार को दी है. एसपी ने बताया कि अपराधियो की शिनाख्त कर ली गयी है. पूछताछ के क्रम में पता चला है कि यह घटना बड़हारा गांव के ही सौरभ महतो, बौएलाल पासवान और नेवी महतो ने की है. कुछ दिन पहले सौरभ महतो ने गांव के एक व्यक्ति के साथ गाली गलौज किया था, जिसमें सरपंच पति सुखराम महतो ने पंचायती करके दोषियों को समझाने का काम किया था. इसी बात से क्षुब्ध होकर तीनों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. एसपी ने बताया कि इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मेरे द्वारा घटना में संलिप्त तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है, जिसमें अंचल इंस्पेक्टर मदन कुमार, वीरपुर थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार व सशस्त्र पुलिस बल वीरपुर थाना एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया है. तीनों अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. तीनों अपराधी अभी घर छोड़कर फरार हो गये है.
ग्रामीणों ने पीट पीटकर बदमाश सौरभ महतो का कर दी हत्या, घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के बड़हारा गांव की-
बेगूसराय: गेनहरपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सुखराम महतो को गोली मारनेवाले के आरोपी बदमाश सौरभ महतो को ग्रामीणों ने बड़हारा गांव में ही मंगलवार की सुबह पीट पीटकर हत्या कर दी. वहीं ग्रामीणों ने दो अन्य अपराधियों में बौएलाल पासवान और मेदी महतो को भी खोजबीन करने में जुट गये हैं. पूर्व मुखिया के साथ घटित घटना को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं. तथा दो पक्षों के बीच स्थिति तनावपूर्ण है. वीरपुर थाने की पुलिस ने मृतक गौड़ी महतो के पुत्र सौरभ महतो के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.