वीरपुर थाना क्षेत्र के गेंन्हरपुर पंचायत के बरहारा गांव में सोमवार को देर शाम शादी समारोह से लौट कर घर वापस आ रहे पूर्व मुखिया सह बर्तमान पैक्स अध्यक्ष सुखराम महतो को पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने गोली मारकर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।के मामले में आक्रोशित हजारों ग्रामीणों ने मंगलवार को सुबह में घटना में संलिप्त तीन अपराधीयों में से एक को पकड़ पीट पीट कर गंभीर रूप से घायल
।घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष समरेंद्र कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच गंभीर रूप से घायल अपराधी को अपने कब्जे में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। लेकिन गंभीर रूप से घायल अपराधी ने रास्ते में ही दम तोर दिया। ग्रामीणों की पीटाई से मारे गए अपराधी की पहचान बरहारा निवासी गौरी महंतों के 21 वर्षिय पुत्र सौरभ कुमार के रूप में किया गया है।घटना की खबर मिलते ही सदर डीएसपी अमित कुमार वीरपुर थाना के अलावे कयी अन्य थानों की पुलिस और दंगा नियंत्रण फोर्स को लेकर फिलहाल कैंप किए हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक पंचायत में आम जनता काफी गुस्से में दिखाई दे रहे थे।इस संबंध में मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पूर्व मुखिया को गोली मारकर घायल कर देने। और घटना में संलिप्त अपराधी को ग्रामीणों के द्वारा जमकर पीटाई कर देने से हुए मौत से उत्पन्न समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीणों के सहयोग से माहौल को सांन्त करने से संबंधीत पहल किया जा रहा है।

