बेगूसराय। बेगूसराय जिला राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर डॉ श्री कृष्ण सिंह और स्व. भोला बाबू की भूमि है। यह जिला वीरों की भूमि है। आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव और 2025 के विधानसभा चुनाव में हम अपने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीत कर देश में पुनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और बिहार में भाजपा की सरकार बनाएंगे। यह बातें दिनकर कला भवन बेगूसराय में आयोजित बिहार विधान परिषद में विरोधी दल के नेता व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अपने अभिनंदन समारोह के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2025 में जब भाजपा की सरकार बिहार में बनेगी तो बिहार में राष्ट्र कवि दिनकर जी के नाम पर यहां हम यूनिवर्सिटी बनाने का काम करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा जिस श्री बाबू ने इस बेगूसराय को एक नेशनल हब बनाने का काम किया था, उसे पीएम मोदी सरकार ने खाद कारखाना, बरौनी रिफाइनरी व राजेंद्र पुल गंगा नदी घाट पर दो-दो पुल व फोरलेन सड़क व एनटीपीसी चालू कराकर बेगूसराय जिला में श्री बाबू के सपनों को साकार करने का काम किया। उन्होंने महागठबंधन चाचा- भतीजे की सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि यह ठगबंधन की सरकार है। कहा- नीतीश बाबू ने 2013 में बीजेपी के बाद नीतीश ने पलटी मारा, तो लालू ने ही नीतीश कुमार का नाम रखा पलटू राम, यह भाजपा ने उनका नाम नहीं रखा है। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के बारे में बताया जब 2005 में सीएम थे, तो उस समय बिहार में मात्र 987 जगहों पर शराब की दुकानें खुली थी और 2016 में जब शराबबंदी हुआ तो बिहार में लगभग 12 सौ शराब की दुकाने खुली। बिहार के हर पंचायतों में सीएम नीतीश कुमार ने शराब पहुंचाने का काम किया। वहीं लालू यादव पर बरसते हुए सम्राट चौधरी बोले कि लालू जी से जाकर पूछिए कि 15 वर्षों में आपने आरक्षण किसको दिया। उन्होंने आरक्षण अगर दिया तो वह अपनी पत्नी बिहार की सीएम राबड़ी देवी को बनाने का काम किया? उन्होंने मंच पर उपस्थित जिले के सांसद गिरिराज सिंह, राज्यसभा सांसद प्रो राकेश सिन्हा, बेगूसराय नगर विधायक कुंदन कुमार एवं बछवाड़ा विधायक सुरेंद्र मेहता से जिले के कार्यकर्ताओं व आम जनता की समस्याओं को सुनकर उसे निदान करने की अपील की, जिससे कि बीजेपी पार्टी नीचे स्तर से मजबूत होगी और बीजेपी के ऊपर जनता का विश्वास और प्रगाढ़ होगा। सम्राट बोले साथियों आज बिहार कहां जा रहा है, अपराधी को छोड़ा जा रहा है। भाजपा की सरकार बनाइए बिहार में और अपराधियों को भगाइए। वहीं स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने कहा भारत के पीएम ने दुनिया में भारत को क्षितिज पर ले जाने का काम किया। बिहार में योगी जैसा सीएम चाहिए तो सम्राट चौधरी में वो सारा गुण है। बोले- सीएम नीतीश कुमार तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं। आज शराबबंदी के बाद भी बिहार में कोई एक गांव नहीं बचा है, जहां पर होम डिलीवरी शराब की नहीं की जा रही है। बिहार के लोगों को शराबी बनाने वाला अगर कोई है तो उसका नाम है नीतीश कुमार। नीतीश कुमार से बिहार की जनता चाहती है कि बिहार में एक भी शराब की बोतल नहीं मिले। उन्होंने कहा बिहार में शर्मा और वर्मा की दोस्ती शुरू हो गई है। इस बार सीएम को बिहार में जीरो पर आउट करना है, जाल साजी करना सीएम नीतीश कुमार की आदत है। केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने कहा यह नीतीश बाबू को अब चलने वाला नहीं है। एन एच-31 पर फोरलेन यहां बनाया जा रहा था, तो कई सड़क पर बने हुए मंदिर को हटाया गया, लेकिन कब्रिस्तान हटाने की जब बातें आई तो नहीं हटाया गया। भाजपा की सरकार बिहार में बनेगी तो मंदिर से अगर लांडस्पीकर को हटाया जाएगा तो मस्जिद पर से भी लाडस्पीकर को हटाए जाएंगे। वहीं राज्यसभा सांसद प्रो राकेश सिन्हा ने कहा कि भाजपा सामाजिक समरसता के साथ महत्व देता है, जहां अन्य पार्टियों में मूल्यों को महत्व नहीं देता है और नीतीश- तेजस्वी के एक अणे मार्ग में सम्राट का मार्ग हो गया है। 2025 के विधानसभा चुनाव में बेगूसराय के सातों विधानसभा सीट जीतकर भाजपा की झोली में जायेगा। बिहार हिंदुस्तान का नेतृत्व करने वाला राज्य है। इस मौके पर बछवाड़ा विधायक सुरेन्द्र मेहता, विधान पार्षद सर्वेश कुमार, पूर्व विधायक श्री कृष्ण सिंह, डिप्टी मेयर अनिता राय समेत कई अन्य भाजपा के नेताओं ने संबोधित किया। इसके पूर्व राजेंद्र पुल पर से ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को बीजेपी के हजारों कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ स्वागत करते हुए खुली जीप पर सवार होकर सैकड़ों वाहन के साथ बेगूसराय दिनकर टाउन हॉल पहुंचे, जहां गर्मजोशी के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से भाजपा नेता कृष्ण मोहन पप्पू व कुंदन भारती ने किया तथा स्वागत गान की प्रस्तुति भाजपा महिला सेल की जिलाध्यक्ष सरोजनी भारती, भाजपा नेत्री अर्पिता प्रीतम, संजन जयसवाल, शिल्पी चौरसिया ने किया। इस मौके पर भाजपा नेता रजनीश कुमार, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा, सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष राधा कृष्ण चौधरी, राज किशोर सिंह, संजय कुमार, भाजपा नेता नवीन सिह, भाजपा युवा नेता मृत्युंजय कुमार वीरेश, बलराम सिंह, सुमित सन्नी, देवानंद कुशवाहा, युवा नेता प्रदीप कुमार कुशवाहा समेत कई अन्य भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।