खोदावन्दपुर: जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक में पंचायत अध्यक्षों एवं कार्यकारिणी समिति के सदस्यों का हुआ गठन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। मंगलवार को खोदावन्दपुर पंचायत भवन परिसर में जनता दल यूनाइटेड कार्यकर्ताओं की बैठक नवनियुक्त प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इस मौके पर नवनियुक्त प्रखंड अध्यक्ष श्री कुमार ने कार्यकर्ताओं को संगठित करते हुए कहा कि माननीय नीतीश कुमार को देश का प्रधानमंत्री बनाना हम सभी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है. हमारे नेता में प्रधानमंत्री के सभी गुण मौजूद हैं. आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्र की भाजपा सरकार को अपदस्थ करने के लिए अभी से पार्टी संगठन को मजबूत करने की जरूरत है. हम सब मिलकर घर-घर में जनता दल यू से संगठनों का विस्तार करेंगे और पार्टी को मजबूत कर विपक्षी एकता के साथ 2024 के चुनाव में नरेंद्र मोदी को शिकस्त देंगे और एक बार फिर 2025 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार को अपार बहुमत से स्थापित करेंगे. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं की सहमति से आठ पंचायतों के पंचायत अध्यक्षों का सर्वसम्मति से चयन किया. तथा कार्यकारिणी समिति के सदस्यों का भी गठन किया गया. जिसमें मेघौल पंचायत में जदयू के पंचायत अध्यक्ष पद पर फूल कुमार पासवान, खोदावन्दपुर पंचायत अध्यक्ष पद पर रंजीत कुमार पासवान, फफौत पंचायत अध्यक्ष पद पर विनोद कुमार कुशवाहा, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत अध्यक्ष पद पर पप्पू कुमार, बरियारपुर पूर्वी पंचायत अध्यक्ष पद पर दिलीप यादव, बाड़ा पंचायत अध्यक्ष पद पर नरेश दास, दौलतपुर पंचायत अध्यक्ष पद पर विनय कुमार सिन्हा उर्फ ललन एवं सागी पंचायत अध्यक्ष पद पर मोहम्मद साकिर का चयन किया गया. मौके पर पूर्व मुखिया सीताराम दास, रामपदारथ महतो, सरपंच दिलदार हुसैन, जदयू नेता मोहम्मद एखलाक, प्रमोद कुमार साथी, मोहम्मद इंतखाब उद्दीन उर्फ भोला सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे.