खोदावंदपुर थाना परिसर में जप्त शराब को किया गया विनष्ट

खोदावंदपुर/बेगूसराय। विगत दिनों खोदावन्दपुर थाना क्षेत्र से शराब धंधेबाजों से जप्त 11 कार्टून में रखें कुल 528 बोतल विदेशी शराब तथा 11 लीटर देशी शराब को खोदावंदपुर थाना परिसर में सोमवार को विनष्ट किया गया.इस मौके पर उत्पाद निरीक्षक मनोज कुमार, थानाध्यक्ष सुदीन राम, अंचल अधिकारी अमरनाथ चौधरी, छौड़ाही ओपी के एएसआई मोहम्मद मोइन उद्दीन समेत अन्य पुलिस बल मौजूद थे.