खोदावंदपुर: यह बारिश किसानों के लिए होगा काफी लाभकारी: वैज्ञानिक

खोदावन्दपुर/बेगूसराय। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले 2 से 3 दिनों में अच्छी बरसात होने की संभावना है. यह बरसात किसानों के लिए काफी लाभकारी होगा. फलदार फसल जैसे आम और लीची को काफी फायदा होने की उम्मीद है, बशर्ते की तेज तूफान ना चले, जिसकी की प्रबल संभावना व्यक्त की जा रही है. गर्मी की सब्जियों तथा मूंग की फसल के लिए भी यह बरसात काफी फायदेमंद होगा. बरसात के बाद किसान खरीफ की फसल की तैयारी शुरू कर सकते हैं. गर्मी की जुताई, ढैंचा की बुवाई, बिचड़ा के लिए खेत की तैयारी शुरू किया जा सकता है. किसान ओल की बुवाई भी शुरू कर सकते हैं. बरसात गन्ना की फसल के लिए भी लाभदायक है. किसानों को तैयार मक्का की फसल की तुडाई कर सुरक्षित स्थान पर भंडारण करने की सलाह दी जाती है. यह बातें खोदावन्दपुर कृषि विज्ञान केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ रामपाल ने दी है.