खोदावन्दपुर: दो बाइकों के बीच हुई आमने सामने की टक्कर में एक युवती समेत दो लोग जख्मी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। रविवार को बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर तारा चौक के समीप दो बाइकों के बीच हुई आमने सामने की टक्कर में एक युवती समेत दो लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी और जख्मी युवती व बाइक चालक को इलाज के लिए नीजी अस्पताल ले जाया गया. वहीं मौके पर फायदा उठाकर एक बाइक चालक स्कूटी में ठोकर मारकर भागने में सफल रहा, जबकि क्षतिग्रस्त स्कूटी घटनास्थल के समीप ही खड़ी है. सामाचार प्रेषण तक जख्मी दोनों की पहचान नहीं हो सकी थी.