बेगूसराय। शनिवार को बेगूसराय के विभिन्न प्रखंडों में मुखिया, वार्ड सदस्य व वार्ड पंच के लिए गत 25 मई को हुए उपचुनाव के बाद 27 मई को मतगणना कराया गया। मतगणना सुबह 8 बजे से प्रारंभ की गयी और मात्र डेढ़ घंटे के अंदर ही सभी प्रत्याशियों के परिणाम आ गये। मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय सदर प्रखंड के परना पंचायत से मुखिया प्रत्याशी व दिवंगत पूर्व मुखिया स्वर्गीय वीरेंद्र शर्मा की धर्मपत्नी ललिता देवी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अमरेश कुमार को 1150 मतों से हराकर विजयी हुई। परना पंचायत में मुखिया पद से कुल चार प्रत्याशी मैदान में खड़े थे, जिसमें से दो प्रत्याशी ने स्व० वीरेंद्र शर्मा की धर्मपत्नी ललिता देवी को अपना जन समर्थन दे दिया। मुखिया प्रत्याशी ललिता देवी को कुल मत 2143 मत मिलें व उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अमरेश कुमार को 993 मत प्राप्त हुआ। इस प्रकार ललिता देवी ने 1150 मतों से विजयी घोषित की गयी। जिसे सदर प्रखंड के बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी सुदामा प्रसाद सिंह ने ललिता देवी को विजयी घोषित कर उन्हें जीत का प्रमाण-पत्र हस्तगत कराया। वहीं मटिहानी प्रखंड के बलहपुर पंचायत- 02 में पूर्व मुखिया वंशराज सिंह के असामायिक निधन होने के बाद चुनाव हुआ, उसकी धर्मपत्नी कंचन माला देवी भी मुखिया की प्रत्याशी बनी थी। मतगणना होने के बाद वो चुनाव हार गई। इस पंचायत से मुखिया प्रत्याशी नन्हे सरदार मुखिया पद से विजयी घोषित हुए। नन्हे सरदार को 1129 मत, तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राहुल कुमार को 497 तथा पूर्व मुखिया की धर्मपत्नी कंचन माला देवी को मात्र 310 मत प्राप्त हुए। मुखिया प्रत्याशी नन्हे सरदार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राहुल कुमार को 632 मतों से हराकर चुनाव जीत लिया। चुनाव जीतने के बाद मटिहानी बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी सुधीर कुमार ने उन्हें जीत का सर्टिफिकेट प्रदान किया।
परना पंचायत के दिवंगत मुखिया वीरेंद्र शर्मा की पत्नी ललिता देवी के जीत की खबर मिलते ही उनके समर्थकों ने सदर प्रखंड कार्यालय के बाहर जमकर जिंदाबाद के नारे लगायें। और जीत का सर्टिफिकेट लेकर ललिता देवी जब ब्लॉक से बाहर निकली तो उनके सैकड़ों समर्थकों ने उन्हें माला से लाद दिया और एक दूसरे को जमकर रंग गुलाल लगाए तथा खुशी का इजहार करते हुए सैकड़ों की संख्या में बाइक से उन्हें परना गांव ले जाया गया।