खोदावन्दपुर: चन्दु पासवान बने फफौत पंचायत के वार्ड 15 के वार्ड सदस्य, समर्थकों ने मिठाई खिलाकर जीत की दी बधाई

खोदावंदपुर/बेगूसराय। फफौत पंचायत के वार्ड 15 के वार्ड सदस्य पद के लिए हुए उप चुनाव में इस पद के प्रत्याशी चन्दु पासवान विजयी घोषित किए गये. इसकी जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राघवेंद्र कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि चन्दु पासवान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी चंद्रदेव दास को 12 मतों से पराजित किया. चन्दु पासवान को कुल 118 मत प्राप्त हुये, जबकि चंद्रदेव दास को कुल 106 मत मिले. इस पद के अन्य प्रत्याशी आगर पासवान को कुल 51 मत, इंदु देवी को कुल 25 मत तथा हेमा देवी को कुल 38 मत प्राप्त हुये. इस उप चुनाव में कुल 585 में से 338 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चन्दु पासवान के वार्ड सदस्य पद पर निर्वाचित घोषित होते ही उनके समर्थकों के चेहरे खिल उठे और उन्हें मिठाई खिलाकर व रंग गुलाल लगाकर जीत की बधाई व शुभकामनाएं दी.
बताते चले कि गत 25 मई को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पंचायत भवन मालपर परिसर में बनाये गये बूथ पर मतदान करवाया गया, जिसका 27 मई को प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को मतगणना करवाया गया.