खोदावन्दपुर: विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर विशेषज्ञों ने दी मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता की जानकारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया में कार्यक्रम की गयी आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के मौके पर रविवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया में कार्यक्रम आयोजित कर मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता प्रबंधन की जानकारी दी गयी.इस अवसर पर विद्यालय में स्थानीय साधन से लगाये गये सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन का उदघाटन किया गया. अब किशोरियों को आसानी से पैड उपलब्ध हो सकेगा. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीडीपीओ डॉ दर्शना कुमारी ने मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के बढ़ते महत्व को देखते हुए यौन शिक्षा, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर छात्राओं को जागरूक करते हुए बताया कि किशोरियों में पीरियड्स का साइकिल आमतौर पर पाँच से सात दिन का होता है. इस दौरान किशोरियों को कई तरह के शारीरिक, हार्मोनल बदलावों का सामना करना पड़ता है. इस क्रम में कमर और पेट में दर्द, उल्‍टी होना, चक्‍कर आना और पैरों में दर्द जैसे लक्षण का सामना करना पड़ता है. इस दौरान महिलाओं को अपने हाइजीन का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. पीरियड्स के दौरान साफ-सफाई और स्वच्छता को लेकर खास तौर से सतर्क रहने की जरूरत पर विशेष बल दिया,क्योंकि लापरवाही कई बीमारियों को जन्म दे सकती है. यहां तक कि कई बार इंफेक्शन की वजह से महिलाओं को इनफर्टिलिटी संबंधी परेशानी भी हो सकती है. सीडीपीओ ने कहा कि विद्यालय की शिक्षिका अपने आस-पास की अशिक्षित महिलाओं को भी इस विषय पर जागरूक करें.
वहीं खोदावन्दपुर सीएचसी में कार्यरत एएनएम प्रमिला कुमारी ने सैनेटरी पैड के स्वच्छता प्रबंधन से संबंधित विस्तार से जानकारी दी.उन्होंने हाइजीन पर विस्तार पूर्वक जानकारी किशोरियों को देते हुए कहीं कि विशेष दिनों के दौरान गंदे कपड़े के बदले पैड के इस्तेमाल पर बल दिया. जन औषधीय योजना के द्वारा सस्ते दर पर पैड उपलब्ध कराया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र खोदावन्दपुर के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ रामपाल, एमडीएम के जिला साधनसेवी मोहम्मद दाऊद आलम, पंचायत समिति सदस्य जुनैद अहमद, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद अब्दुल्लाह ने भी अपनी बातें रखीं. वहीं दूसरी ओर गैर सरकारी संस्था कामयाबी बेगूसराय की ओर से सचिव सुशील कुमार के द्वारा 100 पैकेट सेनेटरी पैड सहयोग किया गया और भविष्य में भी सहयोग करने की आश्वासन दिया. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम का संचालन बीसीएम दयाशंकर पासवान ने किया, जबकि आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय प्रधान मोहम्मद अब्दुल्लाह ने की.