खोदावंदपुर/बेगूसराय। देश की जनता के बीच छिपे अनंत क्षमता को आगे बढ़ाने तथा देश दुनिया को उससे रूबरू करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा "मन की बात" कार्यक्रम का रविवार को सौवां संस्करण का आयोजन किया गया. खोदावन्दपुर कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में बेगूसराय जिलेभर के सैकड़ों किसानों ने भाग लिया. तथा अपने अंदर छिपी हुई गुणों को एक दूसरे के साथ साझा किया.वहीं केविके के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ राम पाल ने जिले के प्रगतिशील किसान ब्रजेश कुमार का उदाहरण दिया, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में प्रगतिशील किसान ब्रजेश कुमार के तरह अन्य किसानों को उनसे सीख लेने की बात कहीं. केन्द्र प्रभारी ने केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों जैसे- आवारा पशु प्रबंधन मॉडल, पेड़ के बदले पेन, धान नर्सरी व्यवसाय, सहभागी बीज उत्पादन कार्यक्रम, प्राकृतिक खेती आदि के बारे में भी विस्तार से चर्चा की. महिला किसानों ने हरित खाद के व्यवहार की भी जानकारी दी. इस मौके पर उद्यान वैज्ञानिक डॉ पाटिल तथा शोध सहायक अभय रंजन समेत अन्य वैज्ञानिक व प्रगतिशील किसान मौजूद थे.