खोदावन्दपुर: 89 दुग्ध उत्पादक किसानों के बीच एक लाख नौ हजार 509 रुपये की सामग्री व नगदी वितरित, नुरुल्लाहपुर में चतुर्थ बोनस वितरण सह जागरूकता कार्यक्रम की गयी आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, बरौनी के सौजन्य से सोमवार को नुरुल्लाहपुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति द्वारा चतुर्थ बोनस वितरण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम में नुरुल्लाहपुर समिति में दूध देने वाले कुल 89 किसानों के बीच एक लाख नौ हजार पांच सौ नौ रुपये नगद समेत अन्य सामाग्री का भी वितरण किया गया. इस मौके पर बरौनी डेयरी के प्रबंध निदेशक सुनील रंजन मिश्रा ने सहकारिता व्यवस्था से किसानों को होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा दूध उत्पादक किसानों से अधिक से अधिक दूध डेयरी में देने की अपील की. उन्होंने कहा कि बरौनी डेयरी किसानों के हर सुख दुख में हमेशा खड़ा रहती है. डेयरी के प्रबंध निदेशक ने नुरुल्लाहपुर समिति से जुड़ें दुग्ध उत्पादक किसानों के विभिन्न समस्याओं से रुबरु हुये. तथा उनके समस्याओं का हरसंभव सामाधान करने का आश्वासन दिया. वहीं क्षेत्र प्रभारी उमेश प्रसाद ने कहा कि जितनी भी प्राइवेट डेयरी चल रही है, उससे अलग बरौनी डेयरी की सहकारिता है, जो दुग्ध उत्पादक किसानों के लिए काम करती है. उन्होंने कहा कि इस समिति से जुड़ें 89 किसानों के बीच एक लाख 99 हजार 3 सौ 5 रुपये शुद्ध लाभ एवं एक लाख 9 हजार 5 सौ 9 रुपये सदस्य बोनस राशि सहित बाल्टी, ग्लास, मिनरल भी वितरण किया गया है. इससे पूर्व नुरुल्लाहपुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार महतो एवं सचिव सुनील कुमार महतो ने आगत अतिथियों को फूल मालाओं एवं अंगवस्त्रम से उनका जोरदार स्वागत किया. समारोह को बीडीओ राघवेंद्र कुमार, उपप्रमुख नरेश पासवान, सागी पंचायत के मुखिया मोहम्मद इरशाद आलम, डेयरी के पथ प्रभारी मनोज कुमार, सुपरवाइजर सुखलाल यादव, शिक्षक कृष्ण कुमार समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया. मौके पर किसान प्रेम कुमार महतो, राधाकृष्ण महतो, रामबहादुर महतो, राजकुमार साह, रामप्यारी देवी, किरण कुमारी समेत अनेक महिला पुरुष किसान मौजूद थी.