बेगूसराय: सिहमा गांव के पथला टोल में लगी भीषण आग, 150 से अधिक घर जलकर हुआ खाक *घर में खाना बनाने के दौरान हुई घटना* डीएम, विधायक ने अग्निपीड़ितों से मिलकर हरसंभव सहयोग करने का दिया आश्वासन।

बेगूसराय। मटिहानी प्रखंड के सिहमा पंचायत के पथला टोला गांव में अचानक भीषण आग लग गयी। इस घटना में लगभग डेढ़ सौ से अधिक घर जलकर खाक हो गया। यह घटना रात्रि में खाना बनाने के दौरान मौसम ने करवट लिया और आंधी तूफान उस समय उठा था, जिसमें सभी घर जलकर खाक हो गया। किसी तरह आग लगने के बाद घर से लोगों ने बाहर निकल कर अपना जान बचाया। लेकिन इस भीषण अग्निकांड में 5 बकरी जलकर राख हो गई। वहीं दो लड़कियों के परिवार में शादी की तैयारी भी कर ली गई थी, जिसमें एक परिवार सिहमा पथला टोल की मसोमांत मरनी देवी की बेटी नेहा कुमारी की शादी 19 मई को होने वाली थी और दूसरी लड़की लक्ष्मी देवी के पोती अंजली कुमारी की शादी 20 मई को होना सुनिश्चित था। इस संबंध में पूछने पर मसोमांत मरनी देवी ने बताय कि मेरी बेटी की शादी 19 मई को होना था, उसके लिए घर में रखे नगद 2 लाख रुपये, 3 भर सोना, बर्तन के अलावे अन्य सभी सामान जलकर राख हो गया। अब मेरी बेटी की शादी कैसे होगी। वहीं दूसरी महिला लक्ष्मी देवी ने बताया कि मेरी पोती अंजली कुमारी की शादी 20 मई को होना तय था। उसके लिए घर में रखे एक लाख रुपये के अलावे 3 भर सोना, बर्तन, कपड़े, सभी जलकर राख हो गये। अब हम अपनी पोती की शादी बाबू कैसे करेंगे।ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस भीषण अग्निकांड में करोड़ों रुपए के सामान जलकर राख हो गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने के बाद पहले यहां पर एक दमकल गाड़ी रात में आया था, जब उस दमकल से आग पर काबू नहीं पा सका  तो बाद में और तीन से चार दमकल आया, लेकिन तब तक सभी घर जलकर राख हो गया था। अग्नि पीड़ित परिवार अब खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं। अग्नि पीड़ित परिवार के बच्चे, उनके माल मवेशी भी खुले आसमान के नीचे रह रहे हैं। डीएम रोशन कुशवाहा ने सोमवार की शाम सिहमा पथला टोला पहुंचकर अग्नि पीड़ित परिवारों से मिले और उनकी सभी समस्याओं को सुनने के बाद डीएम ने अपने अधिकारी को निर्देश दिया कि सामूहिक किचन, पशु के लिए पशु चारा, नगर निगम के द्वारा चलंत शौचालय की व्यवस्था और अग्नि पीड़ित परिवारों को पानी पीने के लिए शीघ्र दो से तीन चापाकल गाड़वाने का निर्देश दिया। डीएम के साथ में सदर एसडीएम रामानुज प्रसाद सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय, मटिहानी सीओ व कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
वहीं दूसरी ओर सिहमा पथला टोल में भीषण अग्नि कांड होने के बाद अग्नि पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए राज्य सभा सांसद प्रो राकेश सिन्हा, मटिहानी विधायक राज कुमार सिंह, पंचायत के मुखिया व कई अन्य जनप्रतिनिधि भी घटनास्थल पर पहुंचकर अग्नि पीड़ित परिवारों से मिले और उन्हें सांत्वना दिया। साथ ही जिला प्रशासन से बातें कर अग्नि पीड़ित परिवारों को सरकारी लाभ के साथ अन्य सुविधाए शीध्र उपलब्ध कराने को कहा। मटिहानी सीओ ने लगभग सिहमा पथला टोल में 120 अग्नि पीड़ित परिवारों के नामो का लिस्ट तैयार किया है, साथ ही और जो भी छूटे हुए अग्नि पीड़ित परिवार के लोग हैं, उनके भी नामो का लिस्ट शीध्र मटिहानी ब्लॉक के कर्मचारी तैयार कर रहे हैं। सभी अग्नि पीड़ित परिवार को आपदा विभाग से जो लाभ मिलता है, उसे दिया जाएगा।