बेगूसराय। जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुगेंर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के मुगेंर पोलो मैदान के विशाल कार्यक्रम में जाने के क्रम में पिपरा देवस पटेल चौक पर सैकड़ों जदयू कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं के स्वागत से अभिभूत प्रदेश अध्यक्ष ने कर्नाटक चुनाव की जीत के बहाने विपक्षियों पर तंज कसा और कहा कि जनता के चुनावी फैसले से नफरत की दुकान बंद हो गई और मोहब्बत का मॉल खुल गया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान करते हुए कहा कि देश अब इस तानाशाह सरकार से निजात पाना चाहती है। वहीं जदयू के प्रदेश सचिव डॉ प्रवीण कुमार ने कहा कि बेगूसराय के सभी महागठबंधन के कार्यकर्ता मजबूती से सीएम नीतीश कुमार को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित एवं उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि जिले के कोने- कोने में जदयू संगठनात्मक रूप से काफी सबल और प्रभावी है। साथ ही आम लोग नीतीश कुमार की जन-कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों से काफी प्रभावित हैं, जिसका लाभ आगामी चुनावों में देखने को मिलेगा। मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता पंकज कुमार, अशोक सिंह भासो, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुकेश राय, नगर उपाध्यक्ष हरेकृष्ण सिंह कुशवाहा, रंजीत महतो, राष्ट्रकवि दिनकर सेवा दल के जिलाध्यक्ष मंजेश कुमार, तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष गुलाम गौस, जिला सचिव विनोद महतो, प्रभात कुमार, सोनू कुमार, गौतम सिंह, सिंटू सिंह, पवन साह, सन्नी कुमार, करण कुमार, नीतीश मोर्या, जितेन्द्र यादव, नेहमत हुसैन, सुजीत कुशवाहा, नीतीश कुशवाहा, डॉ सुरेश पंडित, अमरेन्द्र कुमार सिंह समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।