खोदावन्दपुर: सड़क दुर्घटना में पिता- पुत्र समेत तीन जख्मी, घटना एस एच 55 पर मेघौल हनुमान मंदिर चौक के समीप की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया. यह घटना बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर मेघौल हनुमान मंदिर चौक के समीप घटी, जहां अज्ञात बाइक सवार ने दूसरे बाइक में पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे बाइक पर बैठे पिता- पुत्र समेत तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और सभी जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में भर्ती करवाया. जहां सभी जख्मियों का इलाज चल रहा है.जख्मी बाइक चालकों की पहचान बड़ी बलिया निवासी स्वर्गीय दरोगी साह के 80 वर्षीय पुत्र रामशरण साह व उनके 42 वर्षीय पुत्र अमर साह एवं 35 वर्षीय सुजीत कुमार के रुप में की गयी. घटना की जानकारी देते हुए जख्मी युवक ने बताया कि समस्तीपुर से इलाज करा कर वापस अपने गांव लौट रहे थे, तभी घटनास्थल के समीप एक बाइक सवार ने मेरे बाइक में पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दी, जिससे पिता समेत दोनों पुत्र भी जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के द्वारा जख्मी बाइक सवार युवकों के साथ मारपीट भी किये जाने का मामला सामने आया है, हलांकि पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.