आरसीपी सिंह दिल्ली में तो सुहैली मेहता पटना में बीजेपी का थामा दामन

न्यूज डेस्क: जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे रामचंद्र प्रसाद सिंह उर्फ आर सी पी सिंह दिल्ली के बीजेपी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पार्टी महासचिव अरुण सिंह और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किये। वहीं पटना के बीजेपी कार्यालय में गुरुवार को ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जदयू के पूर्व प्रवक्ता सुहैली मेहता को बीजेपी की सदस्यता दिलवाई। दिल्ली और पटना में जेडीयू के दो नेताओं के बीजेपी में जॉइनिंग करने के कारण भाजपा पार्टी के नेताओं में काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं, क्योंकि एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम में जुट गये हैं, इसके लिए उन्होंने कांग्रेस समेत कई दलों के नेताओं के साथ मुलाकात कर चुके हैं।