खोदावंदपुर/बेगूसराय। सीबीएसई पाठ्यक्रम से शुक्रवार को मैट्रिक के वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी किया गया. जिसमें खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर के बच्चों ने अपना जलवा दिखाया है. इस विद्यालय के आधा दर्जन छात्र- छात्राओं को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस विद्यालय की छात्रा व सागी गांव निवासी प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, आंगनबाड़ी सेविका शिम्मी खातुन की पुत्री जहबी रहमान ने सीबीएसई 10वीं की वार्षिक परीक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय व प्रखंड ही नहीं बल्कि पूरे जिले का नाम रौशन की है. इसके अलावे इसी विद्यालय के विष्णु शंकर को 96 प्रतिशत, संकेत कुमार को 92.2 प्रतिशत, रुपाली कुमारी को 92 प्रतिशत, पीयूषी रानी को 91 प्रतिशत तथा सफल कुमार को 90.2 प्रतिशत अंक मिले हैं. इन बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय प्रबंधन ने अपनी प्रसन्नता जतायी है. इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के निदेशक इंजीनियर एस के सिंह ने कहा कि सीबीएसई परीक्षा में कुल 91 छात्र छात्राओं में से छह छात्र छात्राओं ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किये हैं. तथा इस विद्यालय के 63 छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं विद्यालय की चेयरमैन मंजु सनगही व अन्य शिक्षकों ने सीबीएसई परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर इनका हौसला वर्धन किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.