बेगूसराय। जिला समाहरणालय के कारगिल विजय सभागार भवन में शनिवार को जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई। इस बैठक में केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने कहा- आज दिशा की बैठक में चेरिया बरियारपुर विधायक राजवंशी महतो, साहेबपुरकमाल विधायक सतानंद संबुद्ध सहित तमाम लोगों ने शिक्षा में अनियमितता के साथ-साथ शिक्षा व्यवस्था में जो यहां के अधिकारी हैं, उनके खिलाफ आवाज उठाया, साथ ही नल जल की कुव्यवस्था पर प्रश्न खड़ा हुआ। यानी जिला के चार विभागों में खासकर शिक्षा, स्वास्थ्य, एनएचआई और पीएचइडी विभाग के कार्यशैली पर जबरदस्त प्रश्न खड़ा हुआ। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले यह किसी भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए इससे बुरा और क्या हो सकता है। इस पर मुझे यह हस्तक्षेप करना परा की आगे यह स्थिति रही तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई होगी। इसे मैं कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा। दिशा की बैठक में डीईओ शर्मिला राय की जमकर सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने शिकायत किया। इस पर सांसद ने डीएम रोशन कुशवाहा से इस मामले को गंभीरता से लेने को कहा। डीएम ने शिक्षा विभाग की समस्याओं को सुनकर पंद्रह दिनों के अंदर शिक्षा विभाग के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ एक विशेष बैठक बुलाकर सभी समस्याओं को सुनकर दूर करने का आश्वासन दिया। दिशा की बैठक में मटिहानी विधायक राजकुमार के द्वारा केशावय गाँव में स्वास्थ्य केंद्र का गैरकानूनी ढंग से उद्घाटन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कराने का मुद्दा उठाया। कहा शीघ्र लगाए गए सिलावट को हटाया जाए। इसके अलावा बरौनी के पास पेप्सी कंपनी के द्वारा स्थानीय मजदूरों के साथ सौतेलापन व्यवहार को लेकर बैठक में मटिहानी विधायक ने मुद्दा उठाया। यह सुनकर केंद्रीय मंत्री बोले अगर इसमें सुधार पेप्सी कंपनी के अधिकारी शीध्र नहीं लाते हैं तो उनके खिलाफ सामूहिक आंदोलन किया जाएगा। इसके अलावा एनएचआई विभाग के द्वारा अवैध टोल टैक्स वसूली करने की शिकायत को सुनकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बोले एन एच आई के द्वारा सड़क का निर्माण कार्य अभी तक तो पूरा नहीं हुआ है। केवल सड़कों की लंबाई गिनाई जा रही है। उसके पहले टोल टैक्स का वसूली करना अवैध है। अगर यह बंद नहीं होता है तो कार्रवाई होगी। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री बोले बेगूसराय सदर अस्पताल का स्थान सूबे बिहार में अव्वल है, लेकिन सदर अस्पताल के अंदर शिशु वार्ड हॉस्पिटल की स्थिति क्यों ठीक नहीं है। इसमें सिविल सर्जन शीघ्र सुधार करें। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने पीएचईडी विभाग के द्वारा जिले में जल- नल योजना में शीघ्र सुधार करने को कहा। इसके अलावा दिशा की बैठक में 32 योजनाओं का बिंदुवार बैठक में मंत्री ने समीक्षा किया। वहीं जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा, चेरिया बरियारपुर विधायक राजवंशी महतो, तेधड़ा विधायक राम रतन सिंह, बछवारा विधायक सुरेंद्र मेहता, साहेबपुरकमाल विधायक सतानंद संबुद्ध उर्फ ललन, मटिहानी विधायक राजकुमार, बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार, विधान पार्षद सर्वेश कुमार, नगर निगम की महापौर पिंकी देवी, जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर, जिला परिषद सदस्य झन्नाटेदार सिह, अमित कुमार देव के अलावे सदर प्रखंड प्रमुख पल्लवी कुमारी, बरौनी प्रमुख अनीता देवी, मटिहानी प्रमुख विश्वनाथ राय, शाम्हो प्रमुख मनोज कुमार, मंसूरचक प्रमुख जलस देवी, नावकोठी प्रमुख अनीता देवी, बलिया प्रमुख ममता देवी, चेरिया बरियारपुर प्रमुख रीना कुमारी, बलिया नगर परिषद अध्यक्ष मो० जमालुद्दीन, बरौनी नगर परिषद अध्यक्ष संजीव कुमार के अलावे अधिकारियों में डीएम रोशन कुशवाहा, एडीएम राजेश कुमार सिंह, डीडीसी सुशांत कुमार, नगर आयुक्त मनोज कुमार, सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी शर्मिला राय, जिला पंचायत राज पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा के अलावे दर्जनों अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।