बेगूसराय। शुक्रवार को उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद के कार्यालय कक्ष में पुस्तकालय अध्यक्ष पद के तीन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। नियुक्ति पत्र मिलते ही तीनों अभ्यर्थी खुशी से झूम उठे। नियुक्ति पत्र लेने वाले पुस्तकालय अध्यक्ष पद के लिए तीन अभ्यर्थियों में समस्तीपुर जिला के विद्यापतिनगर के मऊ निवासी चंदन कुमार सिंह को उच्च विद्यालय चमथा, कुरसाहा मोहद्दीनगर के अविनाश कुमार को मंसूरचक उच्च विद्यालय आगापुर, तीसरा कुरसाहा के अशोक कुमार को भगवानपुर उच्च विद्यालय बनवारीपुर स्कूल में पुस्तकालय अध्यक्ष पद के लिए नियुक्ति पत्र मिला। मालूम हो कि जिला परिषद क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में 39 पद पुस्तकालय अध्यक्ष का रिक्त, इसके लिए पिछले दिन 27 पुस्तकालय अध्यक्ष पद के लिए अभ्यर्थियों ने अपना काउंसलिंग कराया था। इस मौके पर डीडीसी सुशांत कुमार, डीईओ शर्मिला राय, जिप अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, जिला परिषद के सहायक कार्यपालक अभियंता नवल किशोर, जिला परिषद के कर्मी मनीष कुमार, शिक्षक अरुण कुमार, जिला परिषद सदस्य अमित कुमार देव के अलावे कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।