खोदावंदपुर सीएचसी में विश्व मलेरिया दिवस पर स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

खोदावंदपुर/बेगूसराय। विश्व मलेरिया दिवस पर मंगलवार को एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं को मलेरिया से बचाव का प्रशिक्षण दिया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर में आयोजित कार्यक्रम में सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि मलेरिया का समय पर समुचित उपचार नहीं किया गया तो यह जानलेवा भी हो सकती है. उन्होंने बताया कि मलेरिया के प्रारंभिक दौर में अगर ध्यान नहीं दिया गया तो इससे मरीज का लीवर क्षतिग्रस्त हो जाता है. मलेरिया मरीज को शारीरिक रूप से बहुत कमजोर कर देता है, जिससे मरीज के चलने फिरने व अन्य कार्य करने की शक्ति क्षीण हो जाती है. इससे बचाव के लिए सोते समय मच्छरदानी का अवश्य प्रयोग करना चाहिये. वहीं बीसीएम दयाशंकर पासवान ने कहा कि नियमित नालियों की साफ-सफाई करने तथा अपने घर के आस-पास में पानी का जमाव नहीं करने, पानी से भरे गड्ढों में मिट्टी डालने, पानी वाले बर्तन व मिट्टी के बर्तन को ढककर रखने, पशु पक्षियों के खाने वाले बर्तनों को कम से कम सप्ताह में एक दिन अवश्य साफ करने के प्रति लोगों को भी जागरूक करने की बात कहीं. उन्होंने कपकापी के साथ बुखार और बार-बार पसीना आये तो मलेरिया का लक्षण हो सकता है.इसे अविलंब सीएचसी पहुंचकर जांच अवश्य करा लेने की सलाह दी. मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार, एएनएम, आशा फैसिलेटटर, आशा कार्यकर्ता समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.