राष्ट्रकवि दिनकर जी का योगदान देश को आगे बढ़ाने में अहम: डीएम, *आजादी के समय में दिनकर जी की जो कविताएं थे वह युवाओं को जोश लाने का किया काम: एसपी *राष्ट्रकवि दिनकर जी का जन्म बेगूसराय में लेने से हुआ है यह धरती गौरवान्वित: ईडी आर के झा* जिले भर में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी का 49 वीं मनाया गया पुण्यतिथि*

बेगूसराय। राष्ट्रकवि दिनकर जी का जो योगदान रहा, उनके कलम से, जो शब्द निकले और उन्होंने जो हमलोगों को देश को आगे बढ़ाने के लिए चाहे क्रांति की बात हो या प्रेम की बात हो इस तरीके से जो संदेश दिया है। इसको लेकर आगे हम लोगों को बढना चाहिए। ये बातें डीएम रोशन कुशवाहा ने दिनकर जी के आदम कद प्रतिमा पर जीरोमाइल में 49 वीं उनके पुण्यतिथि पर माल्यार्पण करने के बाद कहीं। डीएम ने कहा आज के समय में जो हम लोगों के बीच में लिखने पढ़ने की जो कमी हो रही है। इन चीजों को भी हमलोगों को ध्यान देना चाहिए। वहीं एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा आजादी के समय में दिनकर जी कि जो कविताएं थी, वह नौजवानों में जोश लाने का महत्वपूर्ण काम किया।उनकी लिखी हुई कविताएं हर वर्ग के लोगों को आज भी प्रेरित करती है. एसपी ने कहा जो आजादी के समय में काम दिनकर जी ने किया या आजादी के बाद काम हो यह अपने आप में प्रेरणा है और बेगूसराय के लिए गौरव का प्रतीक है। बरौनी रिफाइनरी के ईडी आर के झा ने कहा कि बेगूसराय की धरती काफी गौरवान्वित है, कि ऐसे महान कवि दिनकर जी का जन्म यहां पर हुआ, और हम उम्मीद करते हैं कि उनकी जो कविताएं हैं जितना जल्दी हो सके, इनके स्तर का एक और कवि इस धरती में पैदा हो। इसके पूर्व डीएम, एसपी व अन्य पदाधिकारी ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी के गांव सिमरिया पहुंचकर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण नमन किया। दिनकर जी के गांव सिमरिया के हर घर में दिनकर जी की कविताएं दीवाल पर लिखी देखी गई। यह लग रहा था कि अपने आप में दिनकर जी हर घर में दिखाई दे रहे थे।वहीं दूसरी ओर दिनकर जी के सिमरिया गांव के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वालों में डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी योगेंद्र कुमार, डीडीसी सुशांत कुमार, सदर एसडीएम रामानुज प्रसाद सिंह, हेड क्वाटर डीएसपी निशीत प्रिया, सदर डीएसपी अमित कुमार ,बरौनी बीडीओ वीरेंद्र कुमार, एसडीसी सुश्री सुनंदा कुमारी के अलावे दिनकर स्मृति विकास समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा, सचिव प्रदीप कुमार, संयुक्त सचिव विनोद बिहारी, कोषाध्यक्ष रामनाथ सिंह, मुखिया प्रतिनिधि गोपाल कुमार, दिनकर पुस्तकालय के अध्यक्ष विश्वंभर प्रसाद सिंह ,सरपंच प्रतिनिधि विपिन सिंह, शिक्षाविद बद्री प्रसाद राय ,जिला परिषद 19 के राजीव कुमार,पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि शंभू सिंह एवं पत्रकार प्रवीण प्रियदर्शी ने भी माल्यार्पण किया।